सब्जी मंडी का विरोध शुरू
मुहल्ले के लोगों ने बैठक कर डीएम के निर्देश को बताया गलत कहा-मानवाधिकार का हनन नहीं होगा सहन औरंगाबाद शहर : मुख्य बाजार पथ से फुटपाथियों को हटा कर प्रियव्रत पथ में बसाने की प्रशासनिक योजना का विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को शिव दिगंबर सेवा संस्थान के बैनर तले न्यू एरिया और प्रियव्रत […]
मुहल्ले के लोगों ने बैठक कर डीएम के निर्देश को बताया गलत
कहा-मानवाधिकार का हनन नहीं होगा सहन
औरंगाबाद शहर : मुख्य बाजार पथ से फुटपाथियों को हटा कर प्रियव्रत पथ में बसाने की प्रशासनिक योजना का विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को शिव दिगंबर सेवा संस्थान के बैनर तले न्यू एरिया और प्रियव्रत पथ के निवासियों ने एक बैठक कर फुटपाथी दुकानदारों को इलाके में बसाने के निर्णय का विरोध किया. लोगों ने कहा कि किसी भी हालत में वे मुहल्ले में सब्जी मंडी नहीं खुलने देंगे. इसके लिए जो भी कदम उठाना होगा, मुहल्ले के लोग हर स्थिति के लिए तैयार हैं.
बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णवल्लभ प्रसाद सिंह उर्फ बबुआ जी, एलआइसी डीओ संजय कुमार सिंह,प्रो अजीत सिंह, रंजीत सिंह, डाॅ रामाशीष सिंह, कांग्रेस नेता राकेश सिंह उर्फ पप्पू, समाजसेवी महिला शशिबाला सिंह सहित कई समाजसेवी मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने कहा कि जिस वक्त सब्जी मंडी लगाने का प्रस्ताव प्रियव्रत पथ में आया था, उसी वक्त मुहल्ले का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और सब्जी मंडी लगाने के लिये तीन विकल्प बताया, जिसमें गांधी मैदान, गेट स्कूल के सामने एवं दानी बिगहा बस स्टैंड. जो कि भीड़भाड़ से अलग है, का सुझाव दिया गया था. लेकिन, जिलाधिकारी ने किसी भी प्रस्ताव को न मानते हुए प्रियव्रत पथ में ही सब्जी मंडी बसाने का अव्यवहारिक निर्णय लिया है. सड़क संकीर्ण होने के कारण यातायात अवरुद्ध होगा. बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि एक बार फिर इसको लेकर डीएम तब बात पहुंचायी जोगयी. साथ ही, मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगायेंगे.