तेजाब हमले में जख्मी छात्रा की दिल्ली में मौत
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में 24 जून को हुए एसिड अटैककीशिकारछात्रा सलमा खातूनकी मौतगुरुवारको देर रात हो गयी. इलाजकेदौरान छात्रा ने दिल्ली के एक अस्पतालमें दम तोड़ दिया. मालूम हो कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज में छेड़खानी कर रहे युवकों का जबछात्रा ने विरोध किया था तो बदमाशों ने उसके शरीर के उपर एसिड […]
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में 24 जून को हुए एसिड अटैककीशिकारछात्रा सलमा खातूनकी मौतगुरुवारको देर रात हो गयी. इलाजकेदौरान छात्रा ने दिल्ली के एक अस्पतालमें दम तोड़ दिया. मालूम हो कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज में छेड़खानी कर रहे युवकों का जबछात्रा ने विरोध किया था तो बदमाशों ने उसके शरीर के उपर एसिड फेंक दियाथा.वारदातको अंजाम देने केबाद सभी मौके से फरार हो गये.
एसिड अटैक से छात्रा बुरी तरह घायल हो गयीथी. घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रपर इलाज करने के बाद छात्रा को औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. बाद में बेहतर इलाज के लिए छात्रा को दिल्ली रेफर किया गया था. जहांगुरुवारको देर रात उसकी माैत हाे गयी.