पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

औरंगाबाद सदर. जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सैनिकों पर आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. नाराजगी जाहिर करते हुए छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों पर कायराना आंतकी हमले का बदला लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:59 AM
औरंगाबाद सदर. जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सैनिकों पर आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने शहर के रमेश चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. नाराजगी जाहिर करते हुए छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों पर कायराना आंतकी हमले का बदला लेने के लिये भारत सरकार से आह्वान किया. छात्र कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों के बेस कैंप पर हमले होते हैं तो, कभी भारतीय सैनिकों के वाहन को बम लगा कर उड़ा दिया जा रहा है. इन घटनाओं से सबक लेने के बजाय केंद्र सरकार उन्हें मरने के लिए छोड़ दे रही है. यह भारतीय सैनिकों की जान के साथ खिलवाड़ है.
विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष विकास कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ वार्ता से बात नहीं बनेगी, आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देना होगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष अंशु कुमार, आनंद वैभव, मुन्ना कुमार, राहुल कुमार, चुन्नू कुमार, राजन कुमार, मनोज कृष्णा, कुमार आकाश, सागर वर्मा, आनंद गौतम, जितेन्द्र कुमासर, मिथिलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version