परेशानी. घंटों लगा जाम, व्यवस्था को कोसते रहे लोग
Advertisement
पुराने जीटी रोड पर जाम में फंस कर रेंगते रहे वाहन
परेशानी. घंटों लगा जाम, व्यवस्था को कोसते रहे लोग औरंगाबाद सदर : जाम यानी ऐसी स्थिति, जिसमें न तो आप आगे बढ़ सकते हैं और न ही लौट कर पीछे जा सकते हैं. जाम में फंसे वाहनों की गति के अनुसार रेंगना आपकी मजबूरी हो जाती है. जाम में आप कितने ही जरूरी काम से […]
औरंगाबाद सदर : जाम यानी ऐसी स्थिति, जिसमें न तो आप आगे बढ़ सकते हैं और न ही लौट कर पीछे जा सकते हैं. जाम में फंसे वाहनों की गति के अनुसार रेंगना आपकी मजबूरी हो जाती है. जाम में आप कितने ही जरूरी काम से क्यों न जा रहे हों, वहां अपने आप को परिस्थितिथियों के हवाले कर देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता. जाम में फंसने के बाद आप व्यवस्था को कोसते हुए भी यही उम्मीद करते हैं कि व्यवस्था से ही
कोई आपको इस समस्या से मुक्त कराने का कोई व्यवस्था करेगा. मंगलवार की सुबह शहर के पुराने जीटी पर लगे जाम में फंसे लोगों की स्थिति ऐसी ही थी. घंटों देर तक जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं, जहां से गाड़ियां तो दूर पैदल चलने वाले लोग भी जाम से निकलने के लिये सोचते रहे. शहर में जिस हिसाब से गाड़ियों की संख्या बढ़ी है, उस हिसाब से सड़कों का विस्तारीकरण नहीं होने के कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
यहां के लोग जो हर रोज शहर में लगने वाले जाम से रूबरू होते है, उन्हें ये समस्या अब स्थायी लगने लगी है.
जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणारियों पर चाहे लाख डंडे बरसा दिया जाये या उनसे अनुरोध कर लिया जाये. शहर की जाम की समस्या नहीं दूर वाली. मंगलवार को शहर में लगा जाम लगभग दो घंटे तक मुसीबत में डाले रहा. जाम में फंसे लोग शहर की व्यवस्था को कोस रहे थे. इसी दौरान गश्ती पर निकली नगर थाने की एक जीप भी पुरानी जीटी रोड पर आकर जाम में फंस गयी. पहले तो गश्ती में निकले पुलिस के लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब जाम बहुत देर तक नहीं खुला तो गश्ती दल के जवान जीप से उतर कर जाम हटाने का प्रयास करने लगे. लेकिन उन्हें भी इस जाम को छुड़ाने में काफी समय लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement