करेंट से युवक की मौत सदर अस्पताल में हंगामा

दर्दनाक. घर में बिजली का काम करने के दौरान हादसा एक अन्य युवक भी आया चपेट में औरंगाबाद नगर : मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित कबीर मुहल्ले में करेंट से 25 वर्षीय मो राजा की मौत हो गयी. हालांकि, परिजनों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 7:05 AM

दर्दनाक. घर में बिजली का काम करने के दौरान हादसा

एक अन्य युवक भी आया चपेट में
औरंगाबाद नगर : मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित कबीर मुहल्ले में करेंट से 25 वर्षीय मो राजा की मौत हो गयी. हालांकि, परिजनों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजकुमार प्रसाद ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. उपाधीक्षक ने परिजनों से कहा कि राजा की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो गयी है. तब जाकर परिजन शांत हुए और शव को बिना पोस्टमार्टम कराये घर लेकर चले गये.
राजा की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन अस्पताल में ही रोने-चिल्लाने लगे. घटना के बाद कबीर मुहल्ले में माहौल गमगीन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार राजा अपने ही घर में बिजली का कुछ काम कर रहा था, इसी बीच अचानक उसे करेंट लग गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद माता-पिता का रोते-रोते बुरा हाल है.
मुहल्लेवासियों का कहना था कि राजा अच्छे स्वभाव का लड़का था. वही, दूसरी ओर मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से सुनील ठाकुर नामक युवक झुलस गया. वह किसी काम के लिए अपनी छत पर चढ़ा हुआ था, इसी बीच उपर से गुजर रहे तार की चपेट में आ गया और करेंट लगने से झुलस गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन.

Next Article

Exit mobile version