शहर में याद किये गये उड़ी के शहीद जवान
औरंगाबाद. जम्मू कश्मीर के उरी में हुये आतंकी हमले के दौरान शहीद हुये भारतीय जवानो के प्रति शहर के सीतयोग प्रद्यौगिकी संस्थान में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सीतयोग के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जवानो पर पाकिस्तानी आंतकवादी हमला किया है वह काफी […]
औरंगाबाद. जम्मू कश्मीर के उरी में हुये आतंकी हमले के दौरान शहीद हुये भारतीय जवानो के प्रति शहर के सीतयोग प्रद्यौगिकी संस्थान में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सीतयोग के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जवानो पर पाकिस्तानी आंतकवादी हमला किया है वह काफी निंदनिय है. हम उन उन देश के वीर जवानो को सम्मान करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान निछावर कर दी. सचिव राजेश कुमार ने कहा कि देशवासियो को एकजुट होने की जरूरत है.
उन हमलावारो को किसी भी कीमत में सरकार को नही छोडना होगा, सरकार जब तक जवाबी कार्रवाई नही करेगी तब तक पाकिस्तानियो का मनोबल बढा हुआ रहेगा. इससे पूर्व शिक्षक छात्र -छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानो की आत्मा की शांति के लिये कामना की. इस मौके पर कुलसचिव डा विजय कुमार, प्राचार्य अश्विनी कुमार, सचिन कुामर, अरविंद, अभिषेक, सूधीर, धनंजय आदि शामिल थे.