बड़े हादसे का इंतजार !
लापरवाही. चार माह में नहीं हटा सड़क पर गिरा पेड़ औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के नगर थाना सब्जी मंडी के समीप पुराने जीटी रोड पर चार माह पहले गिरा ताड़ का पेड़ आज तक नहीं हटाया जा सका है. हर रोज सड़क पर चलने वाले वाहन इससे टकराते है और छोटी-मोटी घटनाएं घटती रहती […]
लापरवाही. चार माह में नहीं हटा सड़क पर गिरा पेड़
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के नगर थाना सब्जी मंडी के समीप पुराने जीटी रोड पर चार माह पहले गिरा ताड़ का पेड़ आज तक नहीं हटाया जा सका है. हर रोज सड़क पर चलने वाले वाहन इससे टकराते है और छोटी-मोटी घटनाएं घटती रहती हैं. तीन दिन पूर्व एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इसमें चालक को गंभीर चोटें लगी थीं. गुरुवार को यहां एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. अगर चालक संतुलन खो देता, तो उस पर सवार सात से आठ लोग घटना का शिकार हो जाते. स्थानीय लोगों के अनुसार चार माह के भीतर दर्जनों बार इस ताड़ के पेड़ से टकरा कर छोटी घटनाएं घट चुकी हैं. लेकिन, प्रशासन शायद अभी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. अधिकारी हर रोज इस रास्ते से गुजरते हैं. लेकिन, पथ निर्माण विभाग, नगर पंचायत, पुलिस और जिला प्रशासन में किसी को इसकी चिंता नहीं है.
दो लोगों की जान ले चुका है ताड़ का पेड़
पूर्व 27 मई 2016 की रात 8 बजे के करीब तूफानी हवा के झोंके से यह ताड़ का पेड़ जड़ से उखड़ कर चलती ऑटो पर गिर पड़ा था. इस घटना में प्रमिला देवी नामक महिला और नंद कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से ताड़ के पेड़ से दबा ऑटो को निकाल लिया गया था, लेकिन ताड़ का पेड़ सड़क के बीच में ही छोड़ दिया गया.