अनशन जारी हालत बिगड़ी

औरंगाबाद (कोर्ट) : दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी विनय शर्मा द्वारा राइस मिल के व्यवसाय पार्टनर पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू आमरण अनशन दूसरा दिन भी जारी रहा. कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे विनय शर्मा की हालत दूसरे दिन बिगड़ गयी. बावजूद इसके विनय शर्मा अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:33 AM

औरंगाबाद (कोर्ट) : दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी विनय शर्मा द्वारा राइस मिल के व्यवसाय पार्टनर पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू आमरण अनशन दूसरा दिन भी जारी रहा. कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे विनय शर्मा की हालत दूसरे दिन बिगड़ गयी. बावजूद इसके विनय शर्मा अपनी मांगों को लेकर लगातार अनशन पर बैठे रहने पर अमादा हैं.

हालांकि अभी तक किसी पदाधिकारियों ने इनकी सुध तक नहीं ली है. गौरतबल है कि विनय अपने पार्टनर संजय शर्मा पर कार्रवाई करने की मांग वर्ष 2004 से ही कर रहे हैं. इस मामले में की गयी अब तक की पुलिसिया कार्रवाई से भी वे असंतुष्ट हैं, और पुन: इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 29 जनवरी से सत्याग्रह शुरू किया था.

छह दिनों तक सत्याग्रह पर बैठने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद विनय ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. विनय शर्मा का कहना है कि वे अपनी जान दे देंगे. पर, आमरण अनशन खत्म नहीं करेंगे. हर हाल में उनके राइस मिल हड़पने वाला आरोपित उनका पार्टनर पर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version