मंडल जेल में घुसते ही दिखी गंदगी जांच को पहुंचे अधिकारी भड़के
सदर एसडीओ, एसडीपीओ व औषधि निरीक्षक ने की जांच दो माह पहले मुख्यमंत्री से की गयी थी शिकायत औरंगाबाद नगर. कैदियों की शिकायत पर गुरुवार को सदर एसडीओ सुरेंद्र पसाद, एसडीपीओ पीएन साहू और औषधि व खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ जांच करने के लिए मंडल कारा पहुंचे. इस दौरान जेल के अंदर […]
सदर एसडीओ, एसडीपीओ व औषधि निरीक्षक ने की जांच
दो माह पहले मुख्यमंत्री से की गयी थी शिकायत
औरंगाबाद नगर. कैदियों की शिकायत पर गुरुवार को सदर एसडीओ सुरेंद्र पसाद, एसडीपीओ पीएन साहू और औषधि व खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ जांच करने के लिए मंडल कारा पहुंचे. इस दौरान जेल के अंदर एक-एक वार्ड का अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
अधिकारियों को जेल के अंदर प्रवेश करते ही गंदगी का अंबार लगा मिला, जबकि नाली जाम थी. इसके बाद अधिकारियों ने जेल में बंद कैदियों से एक-एक कर समस्या सुनी. कैदियों ने कहा कि एक माह पहले तक काफी घटिया भोजन मिलता था. जब से नये जेल अधीक्षक भोलानाथ सिंह आये हैं, तब से भोजन की क्वालिटी में सुधार है. एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जेल के अंदर जलनिकासी की समस्या है. जेल अधीक्षक को गंदगी से मुक्त कराने की बात कही गयी. षधि व खाद्य निरीक्षक द्वारा सामग्री का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिये लैब में भेजा जा रहा है. दो माह पूर्व जेल में बंद कैदियों ने मुख्यमंत्री से घटिया व गंदगी से संबंधित शिकायत की थी.