औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एसिड अटैक पीड़ित छात्रा सलमा खातून की मौत के बाद भी आरोपितों का दुस्साहस कम नहीं हुआ है. कानूनी शिकंजा कसता देख गुरुवार को आठ-10 की संख्या में अपराधी रफीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित राजानगर मुहल्ले में दिनदहाड़े सलमा के घर में घुसे गये और परिजनों को केस उठाने की धमकी दी. अपराधियों ने परिजनों से कहा कि केस नहीं उठाओगे, तो पूरे परिवार पर तेजाब डाल दिया जायेगा.
सलमा के भाई मो मंजर अमन ने रफीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी. इस पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले. एसपी सत्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस ने धमकी देने की घटना में संलिप्त बेबी खातून नामक एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. डरे-सहमे सलमा के भाई मो मंजर अमन ने पुलिस को जानकारी दी है कि गुरुवार की सुबह बेबी खातून के साथ आठ-10 लोग उसके घर में घुस गये और केस उठाने के लिए दबाव बनाने लगे. लोगों ने केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार पर भी तेजाब फेंकने की धमकी दी.