Advertisement
63 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
औरंगाबाद शहर : शुक्रवार की शाम एरका चेकपोस्ट से उत्पाद पुलिस ने 63 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यूपी 33टी-1736 नंबर वाली मारुति कार से गांजा की खेप औरंगाबाद के रास्ते ले जायी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से ही गांजा […]
औरंगाबाद शहर : शुक्रवार की शाम एरका चेकपोस्ट से उत्पाद पुलिस ने 63 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यूपी 33टी-1736 नंबर वाली मारुति कार से गांजा की खेप औरंगाबाद के रास्ते ले जायी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से ही गांजा भरे कार की रेकी की गयी. इस कारोबार में लगे भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के नथमलपुर गांव निवासी भीम कुमार सिंह और बक्सर जिले के बलिहार गांव के राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं, जिस पर उत्पाद विभाग गंभीरता से काम करते हुए अवैध कारोबारियों पर कड़ा शिकंजा कसेगा.
इस अभियान में उत्पाद इंस्पेक्टर मो सत्तार अंसारी, अवर निरीक्षक उत्पाद देवेंद्र कुमार, सिपाही तारकेश्वर सिंह, तारणी प्रसाद भी शामिल थे. इधर, पता चला कि तस्कर को गिरफ्तार करने में उत्पाद अधीक्षक को चोट लगी है. उनका चालक भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है. हालांकि, उत्पाद अधीक्षक खुद इससे इनकार करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement