भाई के सामने ही काट दी गरदन

दुस्साहस. थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना से आक्रोश आराम से निकल भागे अपराधी औरंगाबाद कार्यालय : शुक्रवार की रात धर्मशाला चौक पर कमलकांत चौबे नामक युवक की हत्या की घटना से पूरा शहर दहल उठा है. यह घटना इसलिये बड़ी घटना के रूप में नहीं देखी जा रही है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 1:49 AM

दुस्साहस. थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना से आक्रोश

आराम से निकल भागे अपराधी
औरंगाबाद कार्यालय : शुक्रवार की रात धर्मशाला चौक पर कमलकांत चौबे नामक युवक की हत्या की घटना से पूरा शहर दहल उठा है. यह घटना इसलिये बड़ी घटना के रूप में नहीं देखी जा रही है कि किसी व्यक्ति की हत्या हुई, बल्कि इसलिए कि कमलकांत की हत्या उसके छोटे भाई व उसके दोस्तों के सामने ही अपराधी ने गड़ासा से गला काट कर कर दी. ताज्जुब की बात तो यह कि कमलकांत का छोटा भाई नितेशकांत सीआरपीएफ का जवान है,
जिस पर देश की सीमा का सुरक्षा की जिम्मेवारी होती है, लेकिन वह अपने भाई की सुरक्षा भी नहीं कर सका. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कमलकांत पर अपराधी ने अनेकों बार धारदार हथियार से प्रहार किया और गला काटने के बाद बड़े ही शान से अपने उजले रंग के चारपहिये वाहन में हथियार के साथ बैठा और दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकला.
अपराधी के चले जाने के बाद जब कमलकांत जमीन में गिर कर छटपटा रहा था, तो उसे उठाने के लिये भी कोई सामने नहीं आ रहा था. बड़ा भाई तो कठपुतली की तरह खड़ा था. हालांकि, घटनास्थल के समीप के ही एक-दो युवकों ने साहस दिखाया. कमलकांत को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यह तो एक खानापूर्ति थी. मृतक की जान तो घटनास्थल पर ही जा चुकी थी. चिकित्सकों ने जैसे ही देखा कि कमलकांत के गले का केवल कुछ ही भाग जुड़ा हुआ है, बाकी पूरी तरह कट चुका है, तो बिना विलंब किये बता दिया कि वह मृत हो चुके हैं.
रक्त रंजित हुआ धर्मशाला मोड़
धर्मशाला मोड़ धर्मस्थली के रूप में जाना-पहचाना जाता है. लोग इसे हरिद्वार भी कहा करते हैं. मोड़ के पश्चिम भगवान गणपति के मंदिर, पूरब में संकट मोचन मानस मंदिर, दक्षिण पूरब के कोना पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर और दक्षिण पश्चिम के कोना पर भव्य दुर्गा मंदिर है. इन पवित्र स्थलों को यहां पर प्रतिस्थापित होने से लोग धर्मशाला चौक को धर्म नगरी कहते हैं, लेकिन अपराधियों ने धर्मशाला चौक को रक्त रंजित कर दिया. वह भी एक निर्दोष युवक के खून से. अब तक इस मोड़ पर हत्या की घटना नहीं घटी थी.
देखें पेज छह भी.
पुलिस अधिकािरयों से बात करते आक्रोशित लोग.

Next Article

Exit mobile version