औरंगाबाद : रविवार को प्रभात खबर व बिहार दिव्यांग संघ ने संयुक्त रूप से शहर के विनोद ट्यूटोरियल प्रांगण में बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन बिहार दिव्यांग के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सागर, विनोद ट्यूटोरियल के संचालक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के परिवेश में सभी क्षेत्रों में बेटियां आगे बढ़ रही हैं. आज बेटा, बेटी में फर्क न समझें. बेटियों को सम्मान देने की जरूरत है, तभी वे आगे बढ पायेंगी.
आज देश, विदेशों में जाकर बेटियां समाज व देश का नाम रोशन कर रही हैं. पढ़ाई के क्षेत्र में भी बेटों से ज्यादा अंक बेटियां ला रही हैं. जन्म होने से पहले बेटियों को गर्भ में नहीं मारें, यह बडा अभिशाप है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह बेटों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, उसी तरह बेटियों को भी आगे बढायें. इस मौके पर गिरिजा राम चंद्रवंशी, रामकुमार पासवान, लवकुश, ब्रजेश, संध्या, संजय, सुनील, द्वारिका नाथ, शशि सिंह, अंजू, बंसती, पूजा, पिंकी, रागनी, मुस्कान, सुस्मिता, सनेहा सहित सैकड़ों उपस्थित थे.