औरंगाबाद के कार्यक्रम में उपस्थित लोग. मदनपुर में कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि.
तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित िकये श्रद्धासुमन हसपुरा : भाजपा के निर्माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 100 वीं जयंती शताब्दी के रूप में हसपुरा बाजार के ज्ञान कुंज के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र मोदी फैंस एसोसिएशन के बैनर तले किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता सियाराम शर्मा ने की, […]
तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित िकये श्रद्धासुमन
हसपुरा : भाजपा के निर्माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 100 वीं जयंती शताब्दी के रूप में हसपुरा बाजार के ज्ञान कुंज के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र मोदी फैंस एसोसिएशन के बैनर तले किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता सियाराम शर्मा ने की, जबकि संचालन अरविंद प्रसाद ने किया. कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत भाजपा नेता विजय अकेला ने कहा कि पंडित दीनदायाल उपाध्याय भाजपा के एक मजबूत स्तंभ के रूप में जाने जाते थे.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ही विचारों को धरातल पर ला रहे हैं. जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. अरविंद प्रसाद ,जयराम साव ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कश्मीर जेल में मृत्यु के उपरांत कहा था. इस विचार से देश के सभी वासी देशवासी सहमत हैं. उपेंद्र कुमार, मुकेश शाही, अभिषेक कुमार, रामचंद्र साव, नारायण साव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया.