257 लोगों की आंखों की हुई मुफ्त जांचऔरंगाबाद सदर : ठिठोली समाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण परिसर में भंसाली ट्रस्ट मुम्बई एवं अंधापन निवारण समिति द्वारा नि:शुल्क 34 वां नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया
औरंगाबाद सदर : ठिठोली समाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण परिसर में भंसाली ट्रस्ट मुम्बई एवं अंधापन निवारण समिति द्वारा नि:शुल्क 34 वां नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष मुमताज अहमद जुगनू, गुजरात के नेत्र चिकित्सक प्रभु भाई, भगवान भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जुगनू ने बताया कि शिविर में […]
औरंगाबाद सदर : ठिठोली समाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण परिसर में भंसाली ट्रस्ट मुम्बई एवं अंधापन निवारण समिति द्वारा नि:शुल्क 34 वां नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष मुमताज अहमद जुगनू, गुजरात के नेत्र चिकित्सक प्रभु भाई, भगवान भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जुगनू ने बताया कि शिविर में 257 लोगों की आंखों की जांच की गयी, तथा मोतियाबिंद, ग्लूकोमा के ऑपरेशन के लिये 77 मरीजों का निबंधन कराया गया. उन्हाेंने बताया कि उनका ऑपरेशन 21 नवंबर को बोधगया में नेत्रज्योति आइ हॉस्पिटल समन्वय आश्रम में किया जायेगा. ऑपरेशन में मरीजों की दवाइयां, ऑपरेशन, चश्मा एवं खाना मुफ्त दिया जायेगा.