ओवरब्रिज के पास दिखेगा पटना का महावीर मंदिर
औरंगाबाद शहर : दुर्गापूजा को लेकर औरंगाबाद शहर में चहल-पहल शुरू हो गयी है. विभिन्न पूजा समितियो द्वारा भव्य पंडालों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पूजा के दौरान आकर्षक पंडाल बनाने की होड़ सी मच गयी है. यही कारण है कि हर पूजा समिति ने इस बार नया करने की तैयारी शुरू […]
औरंगाबाद शहर : दुर्गापूजा को लेकर औरंगाबाद शहर में चहल-पहल शुरू हो गयी है. विभिन्न पूजा समितियो द्वारा भव्य पंडालों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. पूजा के दौरान आकर्षक पंडाल बनाने की होड़ सी मच गयी है. यही कारण है कि हर पूजा समिति ने इस बार नया करने की तैयारी शुरू की है. शहर के ओवरब्रिज के समीप मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल काे मूर्त रूप दिया जाने लगा है. इस बार ओवरब्रिज के समीप पटना के महावीर मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बंगाल और झारखंड के कारीगर अपनी मेहनत को रंग देने का प्रयास कर रहे हैं.
कल-कल करती नदियों व झरनों के बीच प्रतिमाएं होंगी स्थापित : मां दुर्गा पूजा समिति ओवरब्रिज के पंडाल को भव्य व आकर्षक रूप दिया जायेगा. ओवरब्रिज से लेकर रमेश चौक तक सड़क की दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालुओं के लिये पूजा समिति ने विशेष व्यवस्था की है. समिति के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल के निर्माण व प्रकाश की व्यवस्था पर लगभग आठ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पंडाल का बाहरी हिस्सा पटना के महावीर मंदिर जैसा होगा. पंडाल के भीतर आकर्षक दृश्य होंगे. नदियां, झरने और पहाड़ों के बीच देवी-देवताओं को स्थापित किया जायेगा.
खर्च के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूर्व की तुलना में महंगाई के कारण पूजा पर अधिक पैसे खर्च होंगे. समिति के कार्यकर्ता चंदा के माध्यम से पूजा को संपन्न करायेंगे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए कार्यकर्ता सप्तमी से लेकर दशमी तक खुद ही सुरक्षा की बागडोर संभालेंगे. स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा के लिये आग्रह किया गया है.