ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा

प्रखंड प्रमुख कार्यालय में मनरेगा को पंचायत समिति से जोड़ने को लेकर प्रखंड प्रमुख अनुज राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान पंचायत समिति के बीच योजनाओं के आवंटन राशि में हो रहे विलंब को लेकर गंभीर चिंतन किया गया. प्रमुख ने कहा कि गांवों का विकास तभी संभव होगा, जब आवंटन की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:54 AM
प्रखंड प्रमुख कार्यालय में मनरेगा को पंचायत समिति से जोड़ने को लेकर प्रखंड प्रमुख अनुज राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान पंचायत समिति के बीच योजनाओं के आवंटन राशि में हो रहे विलंब को लेकर गंभीर चिंतन किया गया. प्रमुख ने कहा कि गांवों का विकास तभी संभव होगा, जब आवंटन की राशि पंचायत जनप्रतिनिधियों को सही समय पर उपलब्ध करायी जाये. पंचायती राज चुनाव हुए लगभग चार माह हो गये, लेकिन अभी तक सरकार की अपेक्षा के कारण जन कल्याणकारी योजनाएं गांवों में नहीं पहुंच पा रही हैं.
प्रमुख अनुज राम, उप प्रमुख पप्पू अग्रवाल व अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ग्रामीण विकास मंत्री से मांग करते हुए कहा कि अगर मनरेगा को पंचायत समिति से जोड़ा जाता है, तो विकास की रफ्तार चौगुनी हो सकती है. इस मौके पर पंचायत समिति ओमप्रकाश यादव, ललन कुमार, कपिल यादव, अवधेश यादव, रामेश्वर सिंह, प्रवीण शर्मा, मधुरेंद्र शर्मा व अनिल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version