राजकीय दर्जे के लिए उठायेंगे आवाज

लोकोत्सव. विधान परिष में उठेगा मामला, जिउतिया उत्सव में एमएलसी ने कहा शहर की ड्रेनेज समस्या को दूर करने का भी दिया आश्वासन दाउदनगर : नगर पंचायत दाउदनगर द्वारा आयोजित जिउतिया लोकोत्सव के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता में स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति देखने रविवार की शाम एमएलसी राजन सिंह भी पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:56 AM
लोकोत्सव. विधान परिष में उठेगा मामला, जिउतिया उत्सव में एमएलसी ने कहा
शहर की ड्रेनेज समस्या को दूर करने का भी दिया आश्वासन
दाउदनगर : नगर पंचायत दाउदनगर द्वारा आयोजित जिउतिया लोकोत्सव के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता में स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति देखने रविवार की शाम एमएलसी राजन सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस लोकोत्सव को सरकारी दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे.
डॉक्यूमेंटरी फिल्म का सीडी कैसेट राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. पर्यटन मंत्री से भी बात की जायेगी. उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने जब उनका ध्यान शहर की ड्रेनेज समस्या से अवगत कराया तो, उन्होंने कहा कि इससे संबंधित मामला विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में उठायेंगे. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि जिउतिया पर्व दाउदनगर की ऐतिहासिक विरासत है
नवीनगर के उपप्रमुख लव कुमार सिंह ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की. धर्मवीर भारती फिल्म एण्ड टीवी प्रोडक्शन के निर्देशक धर्मवीर भारती ने एमएलसी व अन्य अतिथियों को जिउतिया पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म की सीडी भेंट की. कार्यक्रम की देखरेख उपेंद्र कश्यप एवं खुर्शीद खान ने की. अतिथियों का स्वागत कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौशाद व अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, अशोक सिंह, चंदन कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.