19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भारी मात्रा में शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुन थाना अंतर्गत जीटी रोड पर कल देर शाम वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने दो लक्जरी वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए आठ तस्करों को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस […]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुन थाना अंतर्गत जीटी रोड पर कल देर शाम वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने दो लक्जरी वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए आठ तस्करों को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में हरियाणा राज्य से तस्करी के लिए लाये जा रहे शराब की उक्त खेप को कल शाम बरामद किया गया.

भारी मात्रा में शराब बरामद

उन्होंने कहा कि केशव मोड के पास वाहन तलाशी के क्रम में एक स्वीफ्ट डिजायर और एक सुजुकी कार से रायल स्टेग और ब्लेंड स्प्राइट ब्रांड के 750 एमएल वाले 875 बोतल के अलावा पडोसी राज्य झारखंड निर्मित 200 एमएल के 115 देशी शराब की बोतलें बरामद की गयीं. सत्यप्रकाश ने बताया कि शराब की इस खेप के साथ आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनमें हरियाणा निवासी रतन सिंह, सोमवीर दबाश, विजय कुमार, संदीप कुमार एवं दीपक कुमार तथा पटना जिला के वेंकटेश कुमार, लवकुश कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं.

शराब तस्करी में संलिप्त

उन्होंने बताया कि शराब की यह खेप दानापुर के भुसौला गांव निवासी सरोज नामक एक व्यक्ति को आपूर्ति की जानी थी. सत्यप्रकाश ने बताया कि ये सभी पेशेवर तस्कर हैं और सुनियोजित संगठित एवं सुनियोजित ढंग से दूसरे राज्यों से देशी व विदेशी शराब लाकर बिहार में तस्करी करते हैं जबकि बिहार में पूर्णशराबबंदी लागू होने के कारण शराब का व्यापार, परिवहन एवं बिक्री पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें