जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चालू करने की पहल

औरंगाबाद नगर. मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के विकास को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सभागार में बैठक की. इस दौरान बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय को संपुष्टि की गयी. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस के चेयरमैन व सिविल सर्जन को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:00 AM

औरंगाबाद नगर. मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के विकास को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सभागार में बैठक की.

इस दौरान बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय को संपुष्टि की गयी. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस के चेयरमैन व सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगाना सुनिश्चित करें. ताकि, गरीब परिवार के लोगों को लाभ मिल सके. इसके अलावे डीएम ने एनटीपीसी, एनपीजीसी में सेवा विस्तार करने की बात कही. सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लड बैंक का संचालन सही तरीके से करें. यदि संसाधन की कोई कमी है, तो उसे अविलंब दूर करें. इसमें कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस को और संसाधनों से लैस किया जायेगा. वर्षों से बंद (जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र) डीडीआरसी को भी चालू करने पर चर्चा की गयी.

डीएम ने कहा कि इसे चालू कराने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक पत्राचार करेंगे, ताकि डीडीआरसी चालू हो और इससे दिव्यांगों को लाभ मिल सके. कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के भाग लेने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में डीडीसी संजीव सिंह, सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, चेयरमैन पुष्कर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, डाॅ शीला वर्मा, मनीष पाठक सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version