पति की तलाश में ठोकरें खा रही महिला

10 सितंबर को घर से निकला था मिनी बिगहा मुहल्ले का सत्यनारायण चंद्रवंशी 18 दिन बाद भी पति का नहीं मिला सुराग, बच्चे बेहाल शिकायत के बाद एक भी सुध लेने नहीं पहुंची पुिलस औरंगाबाद शहर : कल तक जिस घर में रौनक थी, खुशियों की बहार दशहरा का इंतजार कर रही थी. छोटे-छोटे बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:01 AM
10 सितंबर को घर से निकला था मिनी बिगहा मुहल्ले का सत्यनारायण चंद्रवंशी
18 दिन बाद भी पति का नहीं मिला सुराग, बच्चे बेहाल
शिकायत के बाद एक भी सुध लेने नहीं पहुंची पुिलस
औरंगाबाद शहर : कल तक जिस घर में रौनक थी, खुशियों की बहार दशहरा का इंतजार कर रही थी. छोटे-छोटे बच्चे अपने मां-बाप व बहन के साथ पर्व का त्योहार खुशियों के साथ मनाने की योजना बना रहे थे. एक मां को अपनी बेटी की शादी का इंतजार था, इसकी तैयारी भी की जा रही थी. लेकिन, इन खुशियों पर अचानक ग्रहण लग गया. जिसके भरोसे परिवार की गाड़ी खिंच रही थी, अचानक वही गायब हो गया. औरंगाबाद शहर के मिनी बिगहा मुहल्ले के सत्यनारायण सिंह चंद्रवंशी (44) का 18 दिनों से कुछ पता नहीं है. 10 सितंबर को अपनी पत्नी व बच्चों को जाता लाने की बात कह कर डेहरी निकले थे, जो बुधवार की शाम तक लौट कर नहीं आये. इस मामले में सत्यनारायण की पुत्री आरती कुमारी ने 19 सितंबर को नगर थाना में सूचना दर्ज करायी है. अपने पति की खोजबीन कर सत्य नारायण की पत्नी हीरा देवी भी थक चुकी है.
अपने परिजन से लेकर रिश्तेदारों के घरों तक खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ भी सुराग नहीं लगा. सत्यनारायण जिंदा भी है या नहीं यह बताने को कोई तैयार नहीं है. अपनी बात पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने की गरज से हीरा देवी, अपनी बेटी आरती, बेटे मनीष, आनंद और कार्तिक को साथ लिये ‘प्रभात खबर’ प्रतिनिधि से मिली. बेटी आरती ने बताया कि उसके पिता 10 सितंबर को डेहरी के लिये निकले थे. 12 सितंबर को घर पर उन्होंने फोन किया कि वे बनारस में हैं और शाम तक लौट जायेंगे. 15 सितंबर को राजू नामक व्यक्ति ने घर के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह सत्य नारायण का दोस्त है. 18 सितंबर को शाम के वक्त राजू नाम के व्यक्ति ने दोबारा फोन किया और बताया कि सत्य नारायण इस दुनिया में नहीं है.
आरती ने बताया कि पुलिस एक बार भी उनके परिवार की स्थिति को जानने नहीं पहुंची है. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगायी है. इधर, इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर की भी जांच की गयी है. पुलिस सत्यनारायण की बरामदगी के लिए तत्परता के साथ काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version