13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से लेकर बाहर तक मां की आराधना में रमे श्रद्धालु

भक्ति. नवरात्र शुरू होते ही भक्तिमय हुआ शहर, वैदिक मंत्रों की गूंज मंदिरों में शुरू हुआ दुर्गा सप्तशती का पाठ सत्येंद्रनगर व दूसरे देवी मंदिरों में भी पूजा को लेकर दिखा उत्साह पूजा समितियों की ओर से बनाये जा रहे आकर्षक पंडाल औरंगाबाद कार्यालय : शनिवार से नौ दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्र के […]

भक्ति. नवरात्र शुरू होते ही भक्तिमय हुआ शहर, वैदिक मंत्रों की गूंज

मंदिरों में शुरू हुआ दुर्गा सप्तशती का पाठ
सत्येंद्रनगर व दूसरे देवी मंदिरों में भी पूजा को लेकर दिखा उत्साह
पूजा समितियों की ओर से बनाये जा रहे आकर्षक पंडाल
औरंगाबाद कार्यालय : शनिवार से नौ दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की आराधना पूजा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच शुरू हो गया. नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी.
श्रद्धालु प्रात: चार बजे से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये भारी भीड़ के साथ पहुंच रहे थे. हर तरफ से मां दुर्गा की अराधना की स्वर गुंजायमान हो उठे . इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. औरंगाबाद शहर के प्राय: धर्मस्थलियों में मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित प्रमुख दुर्गा मंदिर में विशेष रूप से नवरात्र पाठ किये जा रहा है. वही, सत्येंद्र नगर स्थित दुर्गा मंदिर में भी नवरात्र पाठ किया जा रहा है. इनके अलावे घर से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक मां की आराधना की जा रही है.
मंदिरों में दर्शन पूजन के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. प्रात: चार बजे से ही महिलाएं मंदिरों की साफ-सफाई कर पूजा अर्चना में जुट जा रही हैं. वही, शहर में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित की जा रही भव्य पंडाल व जगमग रोशनी के साथ भक्ति गीतों से पूरा शहर भक्तिमय हो चुका है.
नौ दिनों तक होगा दुर्गा सप्तशती का पाठ : शारदीय नवरात्र के मौके पर शहर से लेकर गांवो में मां दुर्गा का पाठ कराया जा रहा है. अधिकांश लोग अपने घरों में नौ दिनों तक मां दुर्गा का पाठ करा पुण्य के भागी बनते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से मंदिरों में श्रद्धालु पूजन के लिये पहुंच रहे हैं. वहीं पूजा समितियों द्वारा भक्ति जागरण के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं.
शहर के देवी मंदिर में पूजा के लिए जुटे श्रद्धालु.
मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करते पंडित.
कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.
रंगबिरंगी लाइटों से जगमग होगा शहर
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा के भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वही, अपने-अपने क्षेत्रों तक आकर्षक व रंगबिरंगी लाइटों से शहर की सड़कों को सजाया जा रहा है. कारीगर पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं
. शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित श्री सरस्वती अराध्य समिति, ओवरब्रिज बाइपस के समीप मां दुर्गा पूजा समिति, मां भारती क्लब, तेलिया पोखर स्थित मां शेरावाली क्लब, जसोइया मोड स्थित मां दुर्गा क्लब, टाउन इंटर स्कूल के समीप बनाये जा रहे पंडाल को भव्यता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं शाहपुर देवी मंदिर मंदिर स्थित दुर्गा पूजा समिति, क्लब रोड, सत्येंद्र नगर, काली क्लब महावीर मंदिर रोड, नावाडीह, कर्मा रोड सहित विभिन्न मंदिर समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां श्रद्धालु पूजा पाठ के लिये पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें