औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने शहर के एक पुराने पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर रविवार को राजेंद्र बाल उद्यान व समाहरणालय पार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बाल उद्यान का एरिया काफी है. इसे सुंदर बना दिया जाये, तो यह पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जायेगा . उन्होंने कहा कि पार्क को संरक्षण की जरूरत है.
शहर के लोग भी इस पार्क को घर का बागान समझ खूबसूरत बनाये रखें. उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिए जल्द से जल्द टेंडर कराया जाये और सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाये. समाहरणालय पार्क को व्यवस्थित करते हुए उसे सुसज्जित करने का कदम जल्द उठायें.
डीएम ने निरीक्षण में कहा कि इस पार्क के बन जाने के बाद सुबह आम लोगों को टहलने में काफी सहूलियत होगी और चारों ओर गुलाब के रंग-बिरंगे फूल लगा दिये जाने से पार्क की सुंदरता बढ़ जायेगी. बाल उद्यान और समाहरणालय पार्क में लाइट, फव्वारे, झूला व कुर्सी सहित अन्य जरूरी समान लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.