सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, दो की हालात गंभीर
औरंगाबाद, ग्रामीणः नरारी कला थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसजर्न के दौरान अपराधियों ने होमगार्ड जवान सुदामा सिंह व उनके परिजनों की पिटाई की. इस घटना में सुदामा सिंह, इनके भाई महेंद्र सिंह कृष्णा सिंह, सुमन देवी व लखिया देवी घायल हो गये हैं. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से […]
औरंगाबाद, ग्रामीणः नरारी कला थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसजर्न के दौरान अपराधियों ने होमगार्ड जवान सुदामा सिंह व उनके परिजनों की पिटाई की. इस घटना में सुदामा सिंह, इनके भाई महेंद्र सिंह कृष्णा सिंह, सुमन देवी व लखिया देवी घायल हो गये हैं. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भरती कराया गया है.
इनमें सुमन देवी व महेंद्र सिंह की हालत चिकित्सकों ने गंभीर बतायी है. घटना बुधवार की देर शाम में घटी. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का फर्द बयान लिया. घटना का कारण प्रतिमा विसजर्न के दौरान लाउड स्पीकर बजाना बताया जाता है. हालांकि, कुछ लोग जमीन विवाद भी बता रहे है. घायल होमगार्ड जवान सुदामा सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामाश्रय प्रसाद, रामाधार यादव सहित आधे दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट की.
साथ ही बताया कि गांव में ही सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था. घर के सामने जुलूस रोक कर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाया जा रहा था. जुलूस में शामिल लोगों को लाउड स्पीकर आगे बढ़ कर बजाने को कहा तो हम लोगों के साथ मारपीट की गयी. घर की महिलाओं को भी पीटा गया. इस संबंध में नरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.