15 शिक्षकों पर दर्ज होगी गबन की प्राथमिकी
मामला विद्यालय भवन का निर्माण नहीं कराने का डीइओ के आदेश पर बीइओ ने थाने को दिया आवेदन औरंगाबाद नगर : शिक्षा विभाग से मिले रुपयों की निकासी के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण नहीं करानेवाले 15 प्रभारी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके लिए मदनपुर के बीइओ ने थाने को आवेदन दे दिया है. […]
मामला विद्यालय भवन का निर्माण नहीं कराने का
डीइओ के आदेश पर बीइओ ने थाने को दिया आवेदन
औरंगाबाद नगर : शिक्षा विभाग से मिले रुपयों की निकासी के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण नहीं करानेवाले 15 प्रभारी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके लिए मदनपुर के बीइओ ने थाने को आवेदन दे दिया है.
विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर प्राथमिक विद्यालय खजुवतिया के शिक्षक अर्जुन राम, प्राथमिक विद्यालय गरडी के शिक्षक कृष्णाकांत सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाबिगहा के शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बसंत के शिक्षक सुरेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय खजुवतिया के शिक्षक चंद्रदेव सिंह, मध्य विद्यालय सोनरचक के शिक्षक वंश उदय पाल, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मीरगंज के शिक्षक मो शमीम अहमद, नव प्राथमिक विद्यालय कोइरी बिगहा के शिक्षक अरुण कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय टेका बिगहा के शिक्षक प्रफुल्ल कुमार, मध्य विद्यालय परसा के शिक्षक संतोष कुमार सहित 15 शिक्षक शामिल हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के पत्रांक 839 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्राप्त है. विभागीय योजना के अंतर्गत संबंधित विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक व बैंक खातेधारी को विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा प्राक्कलित राशि उपलब्ध करायी गयी थी, ताकि समय पर भवन का निर्माण पूरा हो सके. लेकिन, इन शिक्षकों ने न तो भवन निर्माण का कार्य ही पूरा कराया और न ही विभाग को रुपये वापस किये.