आैरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिलेमें देवथाना के छकरबंधा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़मेंएक नक्सली के मारे जाने की खबर है.पुलिसनेनक्सली के पास से एक रायफल भी बरामदकिया है. एएसपी अभियान राजेश भर्ती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक छकरबंधाजंगल में आज सुबह करीब पंद्रह मिनटतक जारी मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल ने एक नक्सली को मार गिराया. पुलिसकीकार्रवाई के मद्देनजर नक्सली पीछे की ओर भागनेलगे.फिलहाल पुलिसद्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. मारे गए नक्सली के पास सेएकराइफल भी बरामद हुई है. पुलिस नक्सली की पहचान करने में जुटी है.