profilePicture

दहेज को खत्म करने की जरूरत

प्रभात खबर के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत नवीनगर में कार्यक्रम आयोजित नवीनगर : नगर पंचायत नवीनगर के बसन बिगहा मोड़ स्थित कार्यालय में बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद अमित कुमार पिंटू, शिवनाथ यादव उर्फ भोला, पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह, प्रेम शंकर जायसवाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 5:30 AM
प्रभात खबर के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत नवीनगर में कार्यक्रम आयोजित
नवीनगर : नगर पंचायत नवीनगर के बसन बिगहा मोड़ स्थित कार्यालय में बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद अमित कुमार पिंटू, शिवनाथ यादव उर्फ भोला, पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह, प्रेम शंकर जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि बेटियों का आदर हम सबों को करना चाहिए. इनके बिना सृष्टि का विकास संभव नहीं है.
बेटियों को बचाने तथा उचित सम्मान दिये जाने पर बल दिया. वही, अमित कुमार पिंटू ने ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ कार्यक्रम’ की सराहना की और कहा कि बेटियों के बिना घर-परिवार ही नहीं, बल्कि सारा संसार अधूरा है. यहीं, बेटियां कभी अपनी किलकारियों से घर-आंगन को चहकातीं हैं, तो कभी घर की लक्ष्मी बन कर संवारने तथा दमकाने का कार्य करती हैं.
कभी मां बन कर समाज को सुधारने में जुटी रहती हैं. शिवनाथ यादव ने इस कार्यक्रम को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाये जाने पर बल दिया और कहा कि इस मुहिम की जितनी भी प्रशंसा की जाये, कम है. योगेंद्र सिंह ने बेटियों को बचाने के लिये महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक करने पर जोर दिया. कहा कि जिस तरह बेटियों की जनसंख्या में लगातार कमी आ रही है. यह समाज और देश के लिये काफी चिंता का विषय है.
इस ओर विशेष पहल किये जाने पर बल दिया. प्रेम शंकर जायसवाल ने बेटियों की घटती जनसंख्या के लिये समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियाें तथा दहेज को जिम्मेवार बताया और इस पर पूर्ण विराम लगाये जाने पर बल दिया. मौके पर मो फारूख कैसर, राम प्रवेश राम,अजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version