मुहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में दिखे युवक

कुटुंबा : बिहार व झारखंड के बॉर्डर एरिया महाराजगंज में मुहर्रम का जुलूस गुरुवार को निकाला गया. बिहार के संडा, नवाबगंज, बसडीहा, सीता विगहा, बंधुआ, मुरौली, सोनारखाप आदि गांवों के लोगों ने अपने गांव से ताजिया के साथ जुलूस निकाले. इधर, झारखंड के कटैया, कोसडिहरा, बेलौदर, अररूआ, बंजारी, हरिहरगंज आदि गांव के मुसलिम समुदाय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 5:31 AM
कुटुंबा : बिहार व झारखंड के बॉर्डर एरिया महाराजगंज में मुहर्रम का जुलूस गुरुवार को निकाला गया. बिहार के संडा, नवाबगंज, बसडीहा, सीता विगहा, बंधुआ, मुरौली, सोनारखाप आदि गांवों के लोगों ने अपने गांव से ताजिया के साथ जुलूस निकाले.
इधर, झारखंड के कटैया, कोसडिहरा, बेलौदर, अररूआ, बंजारी, हरिहरगंज आदि गांव के मुसलिम समुदाय के लोग जुलूस के साथ ताजिया मिलान करने नवाबी चौक महराजगंज पहुंचे. दोनों प्रदेश के जुलूस में बच्चे, युवा व बुजुर्ग भी कई तरह के परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया. युवाओं की परंपरागत खेल देखते ही बनता था. वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद पांडेय, पुरुषोत्तम पासवान, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुइंया उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र कुमार, राजेश मिंज, कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय, अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रिसियप थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार, पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, रंगनाथ राय, रघुनंदन पासवान समेत झारखंड प्रदेश के अधिकारी तैनात रहे. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवान भी तैनात दिखे. इस मौके पर साहिद खां, नसरूला अंसारी, आलम अंसारी, सलीम अंसारी, आबिद हुसैन, बब्लु आलम, धीरज जयसवाल, अरुण जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल थे.

Next Article

Exit mobile version