औरंगाबाद सदर : मुहर्रम पर गुरुवार को शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. यह जुलूस शहर के नावाडीह रोड होते हुए जामा मसजिद, पुरानी जीटी रोड से गुजर कर धरनीधर मुसा खां मसजिद से होते हुए बिराटपुर मुहल्ले के रास्ते करबला पहुंची. दोपहर को निकली इस ताजिया जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे. अकीदत के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया गया.
इस दौरान शहर में आसपास के गांवों से भी लोग ताजिया जुलूस में शामिल हुए. मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा स्थापित अखाड़े के युवा जगह-जगह शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए फन-ए- सिपहगिरी मुकाबले में शामिल हुए. इस दौरान शहर के जामा मसजिद पर स्थानीय कमेटी द्वारा फन-ए-सिपहगिरी मुकाबले का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक समेत प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए.
पहलाम कराने के लिये थी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
मुहर्रम के मौके पर गुरुवार को निकले अंतिम ताजिया जुलूस का पहलाम कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. जुलूस में बड़ी संख्या में बड़े, बच्चे, बुजुर्ग अखाड़े के जुलूस के साथ चल रहे थे. पहलाम कराने के लिये प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये थे.
शहर के हर चौक-चौराहे और गलियों में पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे. वहीं, वाच टावर से भी पुलिस भीड़ पर नजर रखी हुए थी. जामा मसजिद पर प्रशासनिक पदाधिकारी खुद कैंप किये रहे और जुलूस के साथ पुलिस बल के जवान ताजिया में शामिल लोगों को रास्ता उपलब्ध कराते रहे. करबला में शहर के ताजिया व सिपड़ जुलूस के पहलाम होने तक सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश भी दिया गया था. एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड और एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया था.
मनाया गया मातम व कुरबानी का पर्व
मदनपुर. मातम और कुर्बानी का त्योहार मुर्हरम मदनपुर में मनाया गया. इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने मोहम्मद हुसैन की शहादत को याद करते हुए तरह-तरह के करतबों को प्रदर्शन किया.
इस त्योहार में फन-ए-सिपहगिरी के माध्यम से पारंपरिक खेलों को जीवित रखा गया है और प्रखंड में हर जगह कमेटियों द्वारा इन खेलों को आयोजित किया गया. प्रखंड के सभी क्षेत्रों में नुक्कड़ चौराहों, गलियों व सड़कों पर एक से एक आकर्षक ताजिये निकाले गये. इन ताजियों को कर्बला पर ले जाने से पूर्व थाना परिसर लाया गया, जहां पर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, बीडीओ अतुल प्रसाद, मदनपुर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद और पूर्व मुखिया सरफराज आलम उर्फ बाबू ने सबको प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले ताजिये को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. प्रथम स्थान मदनपुर के ताजिया को 1001 रुपये, द्वितीय स्थान इस्लामपुर के ताजिया को 501 रुपये और तृतीय स्थान चौधरी बीघा के ताजिया को 401 रुपये दिये गये.
डीएम व एसपी स्वयं रहे सक्रिय
मुहर्रम पर्व पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को सुरक्षा उपलब्ध कराने में जिलाधिकारी कंवल तनुज और एसपी सत्यप्रकाश स्वयं लगे थे. उन्होंने गुरुवार को शहर के संवेदनशील स्थानों समेत विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे डीएम व एसपी को देख लोगों ने खुशी जाहिर की. वहीं मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था में जामा मसजिद पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जहां अपर समाहर्ता रामानुग्रह सिंह , एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.