बच्ची को लेकर फरार हुई अज्ञात महिला

दाउदनगर अनुमंडल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में टीका दिलवाने लायी गयी तीन दिन की बच्ची को लेकर एक अज्ञात महिला फरार हो गयी. घटना गुरुवार को दोपहर की है. जानकारी के अनुसार भखरूआं तिवारी मुहल्ला निवासी रीता कुंवर अपनी तीन दिन की पोती को लेकर टीका दिलवाने पीएचसी दाउदनगर पहुंची थी. एक अज्ञात करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 5:32 AM
दाउदनगर अनुमंडल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में टीका दिलवाने लायी गयी तीन दिन की बच्ची को लेकर एक अज्ञात महिला फरार हो गयी. घटना गुरुवार को दोपहर की है. जानकारी के अनुसार भखरूआं तिवारी मुहल्ला निवासी रीता कुंवर अपनी तीन दिन की पोती को लेकर टीका दिलवाने पीएचसी दाउदनगर पहुंची थी. एक अज्ञात करीब 25 वर्षीया महिला ने झांसा देकर उनकी पोती को अपने गोद में ले लिया और मौका देखते ही वहां से फरार हो गयी.
पीड़ित महिला रीता कुंवर का कहना है कि वह अपने बेटे उत्तम तिवारी की तीन दिन की पुत्री को लेकर पीएचसी पहुंची थी. टीका के बारे में कार्ड पर चढ़वाने वह एएनएम के पास गई. वहां जाने के पूर्व अज्ञात महिला ने बच्ची को संभालने के बहाने अपनी गोद में ले लिया. रीता कुंवर जब वापस लौटी, तो महिला को बच्ची समेत गायब पाया. इसके बाद वह रोने-बिलखने लगी और दाउदनगर थाना पहुंची.
पीड़ित महिला ने कहा कि जो अज्ञात महिला बच्ची को लेकर गायब हुई है, वह उजले रंग की छिंटदार साड़ी पहने हुए थी. गोरे रंग की महिला हाथ में थैला लिए हुए थी. जैसे ही, घटना की जानकारी दाउदनगर पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने पुलिस की कई टीम बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर भेज कर जांच पड़ताल करायी, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. समाचार लिखे जाने तक गायब बच्ची और घटना को अंजाम देनेवाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी.

Next Article

Exit mobile version