छठ घाटों की सफाई का लिया गया निर्णय
औरंगाबाद नगर : शनिवार को साक्षर भारत मिशन की एक बैठक गेट स्कूल में जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 22 अक्तूबर से 5 नवंबर तक जिले के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया. सचिव ने कहा कि केआरपी, समन्वयक, टोला सेवक इस अभियान में […]
औरंगाबाद नगर : शनिवार को साक्षर भारत मिशन की एक बैठक गेट स्कूल में जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 22 अक्तूबर से 5 नवंबर तक जिले के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया. सचिव ने कहा कि केआरपी, समन्वयक, टोला सेवक इस अभियान में शामिल रहेंगे, ताकि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को घाट पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. बैठक में रमेश कुमार, शशिधर सिंह, सुखदेव सिंह, हरशू सिंह, कालिका सिंह, रामाकांत सिंह, दिनेश प्रसाद, राजबहादुर, शबाना आदि शामिल थे.