औरंगाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े 59 अपराधी, 127 वाहन जब्त

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले में शराब के निर्माण,बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. यातायात नियम की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध भी पुलिस सख्त दिख रही है. यही कारण है कि 59 अपराधकर्मी पुलिस के हत्थे चढे और 127 वाहन पुलिस ने जब्त किये. पुलिस अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले में शराब के निर्माण,बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. यातायात नियम की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध भी पुलिस सख्त दिख रही है. यही कारण है कि 59 अपराधकर्मी पुलिस के हत्थे चढे और 127 वाहन पुलिस ने जब्त किये. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जम्होर थाना के सरसौली,माली थाना के अंजनिया, नवीनगर थाना के सिंचाई विभाग नवीनगर -टंडवा पथ, कुटुंबा थाना के कुटुंबा गढ़,सिमरा थाना के अजनिया मोड़ ,खैरा थाना के बड़की सलैया रेलवे स्टेशन,देव थाना के देव,पौथू थाना के बराही, लट्टा,फेसर थाना के पीर मोहम्मदगंज, दाउदनगर थाना अरई,देवकुंड थाना के नौरंगा और उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव में पुलिस ने छापेमारी की.

समकालीन अभियान के दौरान 59 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. 45 अजमानतीय वारंट ,16 जमानतीय वारंट और एक कुर्की का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान दाउदनगर थाना पुलिस ने सबसे अधिक 26 वाहन जब्त किये. इसके बाद नगर थाना पुलिस ने 20,बारूण थाना पुलिस ने 8, पौथू थाना ने 7, हसपुरा थाना ने 5, देव थाना ने 4 वाहनों को जब्त किया. अन्य थानों द्वारा की गयी जांच अभियान में कुल 127 वाहनों को जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version