औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में छात्रा व टावर गार्ड की मौत, पांच जख्मी
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के बारुण व दाउदनगर में घटी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा और एक टावर गार्ड की मौत हो गयी. जबकि, महिला सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना सोमवार की दोपहर की है. राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बारुण थानाक्षेत्र में […]
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के बारुण व दाउदनगर में घटी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा और एक टावर गार्ड की मौत हो गयी. जबकि, महिला सहित पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना सोमवार की दोपहर की है. राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बारुण थानाक्षेत्र में केशव मोड़ के समीप ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई टक्कर में पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा प्रियंका कुमारी की मौत हो गयी. जबकि, प्रियंका के पिता योगेंद्र प्रसाद जख्मी हो गये. इनका भी इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पता चला कि योगेंद्र प्रसाद मधुबनी जिले के देवघा थाना क्षेत्र के पिठवाटोल गांव के रहनेवाले हैं. वर्तमान में वाराणसी के मउ में रह रहे थे. वहीं से पिता-पुत्री बाइक से औरंगाबाद के सिरिस व योगिया के बीच संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज आ रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गयी. बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी है. दूसरी घटना दाउदनगर-गोह मुख्य मार्ग पर रेपुरा गांव के समीप की है. यहां पर यात्रियों से भरी ऑटो एक यात्री बस से टकरा गयी, जिससे भभुआ जिले के घटाव के सुरेंद्र सिंह की मौत हो गयी. जबकि इनकी पत्नी संगीता देवी, बेटी पूजा कुमारी व दो अन्य यात्री कोइलवां की रीता देवी व मलहारा के महेंद्र साव जख्मी हो गये. इन सभी को पीएचसी से इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की व शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.