समस्याओं से घिरा है औरंगाबाद शहर
औरंगाबाद सदर : स्वच्छ शहर व सुंदर शहर की परिकल्पना करनेवाले शहरवासियों को मन मुताबिक व्यवस्थित शहर अब तक नहीं मिल सका है. अव्यवस्थित सड़कें, चौक-चौराहे और बाजार में लोगों का दम घुटता है, लेकिन लोग करें तो क्या करें. शहर के शुरुआती छोर से लेकर अंतिम छोर तक कहीं भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं […]
औरंगाबाद सदर : स्वच्छ शहर व सुंदर शहर की परिकल्पना करनेवाले शहरवासियों को मन मुताबिक व्यवस्थित शहर अब तक नहीं मिल सका है. अव्यवस्थित सड़कें, चौक-चौराहे और बाजार में लोगों का दम घुटता है, लेकिन लोग करें तो क्या करें. शहर के शुरुआती छोर से लेकर अंतिम छोर तक कहीं भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं और न ही ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है, जहां थक-हार कर पैदल चल रहे लोगों को सुस्ताने की जगह मिल सके. नगर पर्षद से उम्मीद लगाये बैठे शहरवासी इस व्यवस्था से ऊब चुके हैं.
शहर में बहुत से ऐसे स्थान हैं, जिन्हें चिह्नित कर नगर पर्षद शहरवासियों की समस्याओं को दूर कर सकता था, लेकिन उस पर कोई काम नहीं हो सका. जिन चीजों पर नगर पर्षद ने कार्य किया, वह भी आधा-अधूरा ही रहा.
ठीक नहीं हो सकी पार्किंग की व्यवस्था: खान इमरोज
राजद नेता खान इमरोज कहते है कि शहर के यातायात से लेकर सफाई व्यवस्था तक को ठीक नहीं किया गया है. शहर में अनियंत्रित ऑटो का परिचालन और सड़कों पर अवैध पार्किंग न सिर्फ जाम की समस्या पैदा करती है, बल्कि शहर के यातायात व्यवस्था को बाधित भी कर रही है.
जहां-तहां गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी रहती हैं, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जबकि, शहर में बहुत से स्थान ऐसे हैं जिसे नगर पर्षद चिह्नित कर शहर को पार्किंग उपलब्ध करा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा. लोग खरीदारी के सिलसिले में जब शहर के मुख्य बाजार में अपनी गाड़ियो को लेकर प्रवेश करते हैं तो उनके समक्ष पार्किंग की एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. कई बार तो देखा गया है कि सदर अस्पताल में अपनी गाड़ियां खड़ी कर लोग खरीदारी करने बाजार में पहुंचते हैं.
नहीं उपलब्ध हो सका सार्वजनिक पेशाबघर :
रसिक बिहारी सिंहअधिवक्ता सह विधि संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह कहते है कि शहरवासियों को सार्वजनिक पेशाबघर की सुविधा कहीं नहीं उपलब्ध करायी गयी है, जबकि शहर के कई स्थानों पर इसकी काफी आवश्यकता है. ऐसा लगता है शहर को व्यवस्थित करने का प्लान नगर पर्षद के पास है ही नहीं. न्यायालय के मुख्य द्वार पर खुले में लोग पेशाब करते हैं. वहीं रात में खुलनेवाली बसों के यात्रियों को भी बड़ी परेशानी होती है. महिलाओं के लिये भी अलग से कोई व्यवस्था नहीं बनायी गयी है, जहां से वे यात्रा करने में सहज महसूस कर सकें. गांधी मैदान से लेकर दानी बिगहा बस स्टैंड तक इसकी कही भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पुरानी जीटी रोड व एमजी बना ऑटो स्टैंड :शशिभूषण सहाय
शहर में बड़ी संख्या में चल रहे ऑटो के परिचालन पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है और न ही इस व्यवस्था को ठीक करने में नगर पर्षद कोई ठोस कदम उठा रहा है. रमेश चौक से लेकर बाइपास ओवरब्रिज तक महाराजगंज रोड, अवैध ऑटो स्टैंड बना हुआ है. इसके कारण सड़क पर अन्य गाड़ियों के परिचालन पर ब्रेक लग जाता है. वही, शहर के पुराने जीटी रोड पर अक्सर जाम लगता है. नगर पर्षद इस व्यवस्था के लिये सीधे जिला प्रशासन को दोषी करार देता है.
न कहीं ठीक है पार्क और न ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है पेयजल : संजय रघुवर
मगधांचल समग्र विकास समिति के अध्यक्ष संजय रघुवर कहते हैं कि शहर में कहीं भी ऐसे कोई सार्वजनिक पार्क उपलब्ध नहीं हैं, जहां शहर के लोग अपने व बच्चों के मनोरंजन के लिये कुछ समय बिता सकें. पुराने पार्क की स्थिति को ठीक करने के प्रयास में जिला पदाधिकारी कंवल तनुज लगे हैं, पर नगर पर्षद को इसकी कोई फिक्र नहीं. शहर में कई सार्वजनिक पार्क हैं, जिसका सौंदर्यीकरण और संरक्षण नगर पर्षद नहीं कर रहा है. वही, मुख्य बाजार में कहीं भी सार्वजनिक रूप से पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिससे लोगों का प्यास बूझ सके. ऐसी कुव्यवस्था शायद ही किसी शहर में देखने को मिलती है. नगर पर्षद द्वारा हाल ही कुछ स्ट्रीट लाइट लगायी गयी, लेकिन यह व्यवस्था भी आधी-अधूरी ही है.
बन रहे हैं दो सार्वजनिक शौचालय : मुख्य पार्षद
इस संबंध में जब नगर पर्षद की मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि शिव गुप्ता ने कहा कि इस व्यवस्था को ठीक करने में नगर पर्षद ईमानदारी के साथ लगी है. हाल ही में राजेंद्र बाल उद्यान, समाहरणालय के समीप एक शौचालय का निर्माण कराया गया. वहीं गांधी मैदान बस स्टैंड पर भी एक शौचालय बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को लाभ पहुंचेगा. इसके अलावे शहर के सड़कों को रोशन करने के लिये कई स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है.