भावनगर-आसनसोल और बुद्ध पूर्णिमा का ठहराव शुरू

खुशी. अनुग्रह नारायण रोड व रफीगंज स्टेशनों को नई ट्रेन औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन और रफीगंज स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पूरी कर दी है. सांसद सुशील कुमार सिंह का प्रयास आखिरकार रंग लाया. राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:50 AM

खुशी. अनुग्रह नारायण रोड व रफीगंज स्टेशनों को नई ट्रेन

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन और रफीगंज स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पूरी कर दी है. सांसद सुशील कुमार सिंह का प्रयास आखिरकार रंग लाया. राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस का ठहराव रफीगंज और अनुग्रह नारायण रोड पर होने लगा है.
इससे औरंगाबाद जिले में हर्ष का माहौल है. हर ओर सांसद की तारीफ हो रही है. बताते चले कि औरंगाबाद,ओबरा,रफीगंज सहित अन्य जगहों के लोगों ने सांसद सुशील कुमार सिंह को विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिये ध्यान आकृष्ट कराया था. सांसद ने आम लोगों के यात्रा को सुगम बनाने व उनकी मांगों को पूरी करने के उदेश्य से केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को एक पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया था. 27 सितंबर 2016 को सांसद ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिये मुलाकात की थी.
सांसद ने कहा था कि उपर्युक्त रेलगाड़ी से हमारे संसदीय क्षेत्र एवं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लाखों यात्री पटना, गया,राजगीर, वाराणसी स्टेशन के लिये यात्रा करते हैं, क्योंकि उक्त स्थानों पर अस्पताल, शिक्षण संस्थान, न्यायालय, पर्यटन स्थल व व्यावसायिक सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है. रफीगंज स्टेशन का वार्षिक आय करीब तीन करोड़ रूपया है.
जनहित में बुद्ध पूणिमा एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी है. सांसद ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर विभिन्न रेलगाड़ियों के ठहराव के प्रति भी ध्यान आकृष्ट कराया था. सांसद ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस का ठहराव होने के बाद औरंगाबादवासियो के साथ-साथ केंद्रीय रेलमंत्री को बधाई दी है. सांसद ने कहा कि केंद्रीय रेलमंत्री ने अन्य विभिन्न ट्रेनों के ठहराव का भी आश्वासन दिया है, जो जल्द पूरा होगा. इधर रफीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वाराणसी राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का सैकड़ों लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
बुधवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे जैसे ही यह ट्रेन रूकी लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गये.
पूर्व मुखिया विनय सिंह ,अहमद रजा खां उर्फ लडडू खां , डा तुलसी यादव, पूर्व प्रमुख राजेंद्र कुमार सिंह ट्रेन के चालक ए मुंडा,सहायक चालक संदीप कुमार एवं गार्ड एके पोद्दार को माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया. सांसद सुशील कुमार के अथक प्रयास से उक्त ट्रेन का रफीगंज में 20 अक्तूबर से शुरू हुआ. पहली बार जब ट्रेन स्टेशन पर रूकी तो स्थानीय लोगों द्वारा हर्ष जताते हुए स्वागत किया गया. इस मौके पर अजीज अलतमस ,सुनील कुमार मिश्रा,एसके पांडेय,सुनील कुमार दीप, मनोज मधुकर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version