बैंक में अलग काउंटर के लिए पेंशनरों ने उठायी मांग
औरंगाबाद सदर : बिहार पेंशनर समाज के सदस्यों ने गुरुवार को शहर के पेंशनर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर एसबीआइ अधिकारियों को सम्मानित किया. भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह, प्रबंधक राकेश रंजन दीपक कुमार द्वारा को पेंशनर समाज के सदस्यों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान पेंशन कटौती की समस्या […]
औरंगाबाद सदर : बिहार पेंशनर समाज के सदस्यों ने गुरुवार को शहर के पेंशनर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर एसबीआइ अधिकारियों को सम्मानित किया. भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह, प्रबंधक राकेश रंजन दीपक कुमार द्वारा को पेंशनर समाज के सदस्यों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान पेंशन कटौती की समस्या पर भी चर्चा की गयी. वही विभिन प्रखंडों से आये पेंशनरों ने पेंशन भुगतान के लिए अलग काउंटर की मांग की.
महाप्रबंधक ने इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन िदया. पेंशन लोन के संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों ने कहा कि जिले की किसी भी एसबीआइ शाखा से पेंशनर लोन ले सकते हैं. पेंशनरों की पेंशन समस्या व जीवन प्रमाणपत्र के लिए अधिकारी ने अलग से काउंटर की व्यवस्था करने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथ सिंह ने की. इस मौके पर बालेश्वर प्रसाद सिन्हा, कृष्णदेव नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, गोवर्धन यादव, छेदी बैठा, महेंद्र सिंह, डा सुरेंद्र मिश्र, सुरेश पांडेय, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.