”शराबी नहीं, शराब विक्रेता को करें चिह्नित”
औरंगाबाद शहर : गुरुवार को देव प्रखंड मुख्यालय अवस्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लोगों को शराबबंदी के मुद्दे पर जागरूक करने की जरूरत है. ताकि, यह सामाजिक अभियान जारी रहे. शराब पीनेवाले नहीं, […]
औरंगाबाद शहर : गुरुवार को देव प्रखंड मुख्यालय अवस्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि लोगों को शराबबंदी के मुद्दे पर जागरूक करने की जरूरत है. ताकि, यह सामाजिक अभियान जारी रहे. शराब पीनेवाले नहीं, बल्कि शराब बेचने के धंधे में लगे लोगों को चिह्नित करने की जरूरत है. बैठक में प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, राजीव पटवर्धन, रामानुज सिंह, पंकज सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, जयराम ठाकुर, रामलखन राम, अरविंद कुमार सिंह, वीरेंद्र पांडेय, आशुतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.