शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पकड़े गये लोगों में एक सिपाही का बेटा औरंगाबाद नगर : नगर थाना की पुलिस ने रविवार की रात शहर के नागा बिगहा मुहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां से अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक बिहार पुलिस के जवान का पुत्र भी शामिल है. जानकारी […]
पकड़े गये लोगों में एक सिपाही का बेटा
औरंगाबाद नगर : नगर थाना की पुलिस ने रविवार की रात शहर के नागा बिगहा मुहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां से अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक बिहार पुलिस के जवान का पुत्र भी शामिल है.
जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक शराब लेकर बेचने के लिए नागा बिगहा मुहल्ले में गये हुए हैं. सूचना के आधार पर नगर थाना के दारोगा मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज भागने लगे. हालांकि, तीन लोगों को पकड़ लिया गया. जिनमें राजेश कुमार, परमेश्वर यादव दोनों निवासी नागा बिगहा व विनय कुमार निवासी विशंभर बिगहा थाना मुफस्सिल शामिल हैं.
इन लोगों के पास से 750 एमएल की तीन विदेशी शराब का बोतल बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार विनय यादव बिहार पुलिस जवान का बेटा है. जिसका पिता वीरबल यादव है. तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि नगर थानाध्यक्ष अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. अब तक दर्जनों लोगोें को जेल भेज चुके हैं.