profilePicture

बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं होने से हर रोज लगता है जाम

दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडल मुख्यालय की आबादी दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है. आवागमन बढ़ता जा रहा है. यातायात व्यवस्था व्यस्त होते जा रही है, लेकिन कहीं भी नो इंट्री का असर नहीं दिखता. छोटे-बड़े वाहन व मालवाहक वाहन बेरोक-टोक भीड़-भाड़ वाले इलाके व व्यावसायिक इलाकों में प्रवेश करते देखे जा सकते हैं. मालवाहक वाहनों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 8:20 AM
दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडल मुख्यालय की आबादी दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है. आवागमन बढ़ता जा रहा है. यातायात व्यवस्था व्यस्त होते जा रही है, लेकिन कहीं भी नो इंट्री का असर नहीं दिखता. छोटे-बड़े वाहन व मालवाहक वाहन बेरोक-टोक भीड़-भाड़ वाले इलाके व व्यावसायिक इलाकों में प्रवेश करते देखे जा सकते हैं. मालवाहक वाहनों द्वारा दिन में और खासकर भीड़-भाड़ के समय ही सड़क पर वाहन खड़ा कर सामग्री उतारे जाते हैं. साथ ही आवागमन का बोझ तो सड़क पर रहता ही है. यही कारण है कि अनुमंडल मुख्यालय में जाम की समस्या कभी भी देखी जा सकती है.
बाजार रोड में रहता है जाम
भखरूआ बाजार रोड में भी दिन के समय प्राय: जाम की स्थिति देखी जा सकती है. इसका कारण भी वाहनों को बेतरतीब तरीके से जहां-तहां खड़ा करना तथा मालवाहक वाहनों से दिन में ही सामान उतारना है. भखरूआं एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक इलाका है. साथ ही, दाउदनगर बाजार को एनएच-98 से जोड़ता है.
बेरोकटोक घुसते हैं वाहन : दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र में भी बेरोकटोक वाहनों के घुसने के कारण जाम की समस्या उत्पन होती है. दिन के समय भी ट्रैक्टर एवं अन्य चार पहिया वाहन मुख्य बाजार में घुस जाते हैं. ऑटो का तो आवागमन होता ही है. मालवाहक वाहन भी बाजार में प्रवेश कर जाते हैं. इस कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है. हालांकि, कुछ ऐसे भी वाहन हैं, जो मौलाबाग मोड़ से देवी स्थान पचकठवा होते हुए दाउदनगर-बारुण पथ पर पहुंच जाते हैं. यह एक बेहतर विकल्प है, जिससे मुख्य बाजार में किसी भी समय जाम नहीं लग सकेगा. जरूरत इस बात की है कि नगर पंचायत क्षेत्र में नो इंट्री कड़ाई से लागू कराते हुए बड़े वाहनों का प्रवेश दिन के समय पूरी तरह वर्जित कराया जाये. तभी दिन के समय में लगनेवाले जाम की समस्या से निदान पाया जा सकता है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सुबह छह बजे के बाद और रात में दस बजे के पहले बड़े वाहनों का प्रवेश बाजार में नहीं होना चाहिए. जिन व्यवसायियों का मालवाहक वाहन इस अवधि में प्रवेश कर रहा है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. पकड़े जाने पर दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष, दाउदनगर.

Next Article

Exit mobile version