Advertisement
शराब के साथ तीन धराये
औरंगाबाद नगर : रफीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि रफीगंज में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने […]
औरंगाबाद नगर : रफीगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि रफीगंज में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने अपने गुप्त सूत्रों से पता लगा कर रफीगंज थाना के अब्दुलपुर मुहल्ला व राजा बगीचा में छापेमारी की. थानाध्यक्ष ने सबसे पहले उर्मिला कुंवर के घर में छापेमारी की, इस दौरान उपला (गाेइठा) में छुपा कर रखी गयी विदेशी शराब के दो बोतलें बरामद की.
साथ ही उर्मिला कुंवर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उर्मिला कुंवर ने बताया कि जो शराब बरामद हुई है, वह उसकी नहीं, बल्कि ब्रह्मदेव प्रसाद की है और वह लंबे समय से शराब का धंधा कर रहा है. महिला के कहने पर थानाध्यक्ष ने ब्रह्मदेव प्रसाद के घर पर छापेमारी की तो उसके घर के बेडरूम से चार बोतल विदेशी शराब पकड़ी गयी. वही, उसके घर से शराब लेकर जा रहे संजय ठाकुर को भी पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रह्मदेव प्रसाद पुलिस के भय से ठिकाना बदलते रहता था. उन्होंने बताया कि तीनों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. साथ ही, शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ी नजर रखी जा रही है. बताते चलें कि अभी भी रफीगंज में कई जगहों पर शराब का धंधा धड़ल्ले से जारी है.
जमानत मिलने से बुलंद हैं धंधेबाजों के हौसले
बिहार में भले ही सरकार ने पूर्ण रूप से शराब बंदी का नया कानून लागू कर दिया है, लेकिन शराब पीने व बेचनेवाले अपना धंधा चला ही रहे हैं. यही कारण है कि हर रोज जिले में कहीं न कहीं शराब बिक्री व पीने-पिलाने का दौर चल रहा है. एक तरफ पुलिस छापेमारी अभियान चला कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजती है, लेकिन इससे इन धंधेबाजों को कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. कारण यह है कि एक महीने में ही शराब धंधेबाज व पीनेवाले जेल से छूट जा रहे हैं, जिसके कारण उनका हौसला और बढ़ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement