profilePicture

लक्ष्मी-गणेश को खुश करने के लिए खरीदें झाड़ू, नमक, धनिया और

औरंगाबाद नगर : धनतेरस देवी लक्ष्मी और कुबेर का पर्व माना जाता है. इस दिन कि कई तरह की मान्यताएं हैं़ माना जाता है कि यदि इस दिन कुछ वस्तुओं को खरीदा जाए तो घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती। साथ ही घर में किसी भी तरह कि कोई चिंता या परेशानी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 9:08 AM
औरंगाबाद नगर : धनतेरस देवी लक्ष्मी और कुबेर का पर्व माना जाता है. इस दिन कि कई तरह की मान्यताएं हैं़ माना जाता है कि यदि इस दिन कुछ वस्तुओं को खरीदा जाए तो घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती। साथ ही घर में किसी भी तरह कि कोई चिंता या परेशानी भी नहीं रहती. धनतेरस के दिन लोग तरह-तरह की चीज़ें खरीदते हैं ताकि उनके घर पर भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे. ज्यादातर लोग इस दिन कोई सोने-चांदी का गहना या सिक्का खरीदते हैं. लेकिन हम आपको बता दें की कुछ ऐसी ही और चीज़ें जिन्हें आप आज के दिन खरीद सकते हैं. इस दिन कुबेर की छोटी तस्वीर या सिक्का , शंख और सात मुखी रूद्राक्ष लाना भी शुभ है.
झाड़ू : झाड़ू को देवी लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस के दिन घर में नई झाड़ू लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर साफ हो जाता है.
कौड़ियां : धनतेरस के दिन कौडियां खरीदना भी अति शुभ होता है, जिस घर में कौड़ियां रहती हैं उस जगह कभी धन की कमी नहीं होती. आप लक्ष्मी पूजा के बाद कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें.
नमक : धनतेरस वाले दिन नमक भी जरूर खरीदें. नमक का इस्तेमाल भी करें. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन नमक लाने से घर में धन में अधिक बढ़ोत्तरी होती है.
धनिया : धनिया यानि धन का प्रतीक. धनतेरस के दिन साबुत धनिया घर लाएं. इसे पूजा करने के बाद घर के आंगन और गमले में बुरक देना चाहिए.
धातु की कोई वस्तु : धनतेरस के दिन धातु का सामान जैसे पीतल, सोना व चांदी आदि का सामान जरूर खरीदें. इससे इंसान की किस्मत बदलती है.
गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा : धनतेरस के दिन आपको देवी लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति लानी चाहिए.
स्फटिक श्री यंत्र : स्फटिक श्री यंत्र को लाने से लक्ष्मी जी घर की ओर खिचीं चली आती हैं. इस यंत्र की पूजा करें और केसरी रंग के कपड़े में लपेट कर अपनी तिजोरी में रखें.

Next Article

Exit mobile version