टमाटर लदा पिकअप पेड़ से टकराया, दो जख्मी
ड्राइवर व खलासी का हो रहा इलाज सुबह में वाहन चलाते वक्त ड्राइवर को आयी थी झपकी औरंगाबाद शहर : अंबिकापुर से टमाटर लेकर औरंगाबाद शहर आ रही एक पिकअप वैन पेड़ से टकरा गयी. घटना सोमवार की सुबह औरंगाबाद-डालटेनगंज रोड में अंबा के समीप घटी है. इस घटना में पिकअप का चालक मुसलिम अंसारी […]
ड्राइवर व खलासी का हो रहा इलाज
सुबह में वाहन चलाते वक्त ड्राइवर को आयी थी झपकी
औरंगाबाद शहर : अंबिकापुर से टमाटर लेकर औरंगाबाद शहर आ रही एक पिकअप वैन पेड़ से टकरा गयी. घटना सोमवार की सुबह औरंगाबाद-डालटेनगंज रोड में अंबा के समीप घटी है. इस घटना में पिकअप का चालक मुसलिम अंसारी और सह चालक कलाम अंसारी जख्मी हो गये. कुछ लोगों के सहयोग से इन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संबंध में पता चला कि अंबिकापुर से टमाटर लेकर मुसलिम अंसारी औरंगाबाद मंडी के लिये चला था. बताया जा रहा है कि वाहन का चालक अंबा के समीप वाहन चलाते ही सो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को कुछ लोगों द्वारा दी गयी. फिलहाल चालक- सहचालक के ठीक होने का इंतजार पुलिस कर रही है.