मछली मारने के दौरान भिड़े दो पक्ष, 11 लोग घायल

दो की हालत गंभीर, जम कर चलें लाठी-गड़ासा औरंगाबाद शहर : शहर से सटे तेंदुआपोखर में मछली मारने के दौरान ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये. आहर से लेकर घर तक मारपीट की घटना हुई. मामूली सा विवाद यहां हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. तब तक मारपीट होती रही, जब तक जख्मी गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:50 AM
दो की हालत गंभीर, जम कर चलें लाठी-गड़ासा
औरंगाबाद शहर : शहर से सटे तेंदुआपोखर में मछली मारने के दौरान ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये. आहर से लेकर घर तक मारपीट की घटना हुई. मामूली सा विवाद यहां हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. तब तक मारपीट होती रही, जब तक जख्मी गिर नहीं पड़े. गांव के लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इस घटना में जख्मी हुए बैजनाथ यादव, मुखदेव यादव, नन्हक यादव, सरस्वती कुंवर, विकास कुमार, सुनील कुमार, बालरूप पासवान, विनय पासवान, प्रदीप पासवान, पवन पासवान, विश्वजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. सरस्वती देवी, मुखदेव यादव और बैजनाथ यादव को गहरे जख्म लगे हैं.
अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मियों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ पोखर गांव के बधार में स्थित आहर में सोमवार की सुबह लोग मछली मारने के लिये उतरे थे. इसी बीच मुखदेव यादव और बालरूप पासवान के परिवार के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद गाली-गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गया. घटना की सूचना कुछ लोगों द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष सउद अख्तर ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. दोनों पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version