जदयू ने मनायी लौह पुरुष की जयंती कहा-नीतीश करेंगे सपनों को पूरा

हसपुरा : बाजार में एक ओर पटेल चौक के गिरजा मार्केट के समीप तो दूसरी ओर पटेल पुस्तकालय के प्रांगण में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी. दोनों तरफ के आगत अतिथियों ने सरदार पटेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:51 AM
हसपुरा : बाजार में एक ओर पटेल चौक के गिरजा मार्केट के समीप तो दूसरी ओर पटेल पुस्तकालय के प्रांगण में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी. दोनों तरफ के आगत अतिथियों ने सरदार पटेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके उपरांत समारोह का आयोजन किया गया.
एक ओर जदयू प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने अध्यक्षता की, जबकि संचालन राजेन्द्र सिंह जार्ज ने किया. समारोह का उद्घाटन विधायक वीरेंद्र सिंह, सत्यदेव कुशवाहा, पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आगत अतिथियों को संगीत शिक्षक रणजीत कुमार व नवलकिशोर सिंह ने स्वागत गीत से किया. तो दूसरी ओर पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने अध्यक्षता व संचालन चंद्रेश पटेल ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक मनोज शर्मा थे.
वक्ताओं ने लौह पुरुष सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके अधूरे सपनों को हम सब मिल कर पूरा करेंगे. उन्होंने भारत को विखंडित होने से बचाया और 584 रियासतों को जोड़ा और अखंड भारत का निर्माण किया था. एक ओर नीतीश कुमार का गुणगान करते हुए कहा कि जब आप नीतीश कुमार के साथ चलेंगे तो सरदार पटेल के अधूरे सपना साकार होगा.
दूसरी ओर राष्ट्रहित और सरदार पटेल देश भक्त विषय पर सेमिनार में उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में विश्वनाथ सिंह, सुमित्रा नंदन पंत, हृदयानंद सिंह, बिंदेश्वर सिंह, रामजीत सिंह, बाबूचंद पासवान, राजेंद्र सिंह, डाॅ विपिन कुमार, डाॅ देवलाल राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यसनंद सिंह, नन्हका बाबु ,लखतिया देवी, सतेंद्र पासवान, उपप्रमुख अनिल आर्य, सर्वेश सिंह, जगदानंद लाल कर्ण, कुलदीप चौधरी, राजेंद्र सिंह, मोहन शर्मा, हरि प्रसाद,नागेश्वर यादव, रामानंद राम, बिरजा सिंह, राम इकबाल सिंह, संजीत शर्मा, अमन कुशवाहा, कामता प्रसाद, संतोष कुमार सहित दोनो जगहों पर कई लोगों ने अपना विचार रखा. आदमकद प्रतिमा को प्रतिमा निर्माण समिति के सनत कुमार ,अजीत सिंह ने भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया था.

Next Article

Exit mobile version