बेटियों को पढ़ा-लिखा कर स्वावलंबी बनाने पर जोर

रफीगंज. बेटियों को सम्मान देना समाज का कार्य है. बेटी बचाओ अभियान प्रभात खबर द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो आंदोलन का रूप ले लिया है. ये बातें वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद ने कहीं. प्रभात खबर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद, मां दुर्गा सेवा संस्थान के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:20 AM

रफीगंज. बेटियों को सम्मान देना समाज का कार्य है. बेटी बचाओ अभियान प्रभात खबर द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो आंदोलन का रूप ले लिया है. ये बातें वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद ने कहीं. प्रभात खबर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड पार्षद मैनेजर प्रसाद, मां दुर्गा सेवा संस्थान के सचिव शिवरंजन शर्मा, राजद प्रखंड व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मैनेजर प्रसाद ने कहा कि जब तक समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां जिंदा हैं, तब तक बेटियों पर खतरा मंडराता रहेगा. बेटियों को सम्मान मिले, इसके लिए अभिभावकों को उच्च शिक्षा दिलाने की जरूरत है. बेटी को अच्छी अगर मिलती है, तभी वह अपने अधिकार को समझ सकेगी और समाज में सम्मान पा सकेगी. शिवरंजन शर्मा ने कहा कि बेटियां देवी का रूप होती हैं. सनातन धर्म में बेटी को देवी दुर्गा सरस्वती के रूप में पूजा की जा रही है. यही नहीं आज देश का नाम बेटियां कई क्षेत्रो में काम कर रोशन कर रही हैं. पप्पू गुप्ता ने कहा कि भ्रूणहत्या जघन्य अपराध है, जिसे हमारा समाज घृणा की दृष्टि से देखता है.

वही संविधान में यह कानून अपराध है. बावजूद विकृत मानसिकता के लोग बेटियों को कोख में ही मारने का काम करते हैं. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना हम सबकी जिम्मेवारी है. इन्होंने कहा कि मैं अपने बेटी के विवाह में दहेज नहीं दूंगा और न ही बेटे के विवाह में दहेज लूंगा, बल्कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर समाज में सम्मान पाने लायक अवश्य ही बनाउंगा. अरुण शर्मा ने कहा कि बेटियों का शिक्षित होना अतिआवश्यक है. अगर एक बेटा पढ़ता है, तो वह एक व्यक्ति शिक्षित होता है. अगर बेटी पढ़ती है, तो कई पीढ़ियां शिक्षित होती हैं. इस मौके पर रामराज सिंह, संतोष यादव, किरण देवी, मनोज प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version