बाइक के चक्के में फंसा दुपट्टा, बाल बाल बची युवती, हो रहा इलाज
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के नगर थाना के समीप रहनेवाली एक युवती की जान उसके ही दुपट्टे के कारण जाते-जाते बची. हालांकि, युवती गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जिसका इलाज गुरुवार को सदर अस्पताल में किया गया. चिकित्सकों की मानें, तो वह खतरे से बाहर है, लेकिन जख्म गंभीर है. घटना गुरुवार की […]
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के नगर थाना के समीप रहनेवाली एक युवती की जान उसके ही दुपट्टे के कारण जाते-जाते बची. हालांकि, युवती गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जिसका इलाज गुरुवार को सदर अस्पताल में किया गया. चिकित्सकों की मानें, तो वह खतरे से बाहर है, लेकिन जख्म गंभीर है. घटना गुरुवार की सुबह की ही है. पता चला कि प्रीति नाम की युवती अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठ कर अपनी ही बहन से मिलने मदनपुर जा रही थी.
देव मोड़ के समीप प्रीति का दुपट्टा अचानक बाइक के पिछले चक्के में जाकर फंस गया. जैसे ही दुपट्टा चक्का में फंसा, वैसे ही बाइक अचानक रूक गयी. युवती के साथ-साथ बाइक चला रहा रिश्तेदार भी सड़क पर गिर पड़ा. गनीमत रही कि उस वक्त जीटी रोड पर पीछे एक भी वाहन नहीं था. लेकिन, गिरने के बाद युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
वैसे यह घटना कोई नयी बात नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जब भी ऐसी घटना होती है तो उसमें लापरवाही साफ तौर पर दिखती है. बाइक पर बैठने वाले महिलाएं या युवतियां न तो अपने दुपट्टे का ख्याल रख पाती हैं और न अपनी साड़ी का.