भोजपुरी गायिका देवी के गीतों पर झूमे लोग

दुअरा खड़ा बा पुजरिया केवड़िया खोलीं ए मइया हसपुरा : मानव विकास मंच के तत्वावधान में गोपाष्टमी पूजा करने के बाद मंगलवार की रात भोजपुरी गायिका देवी व स्थानीय गायक मनोज मंजुल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में धूम मचाया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा ने मंच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 8:11 AM
दुअरा खड़ा बा पुजरिया केवड़िया खोलीं ए मइया
हसपुरा : मानव विकास मंच के तत्वावधान में गोपाष्टमी पूजा करने के बाद मंगलवार की रात भोजपुरी गायिका देवी व स्थानीय गायक मनोज मंजुल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में धूम मचाया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा ने मंच का फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि सबको श्रीकृष्ण भगवान से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
जिस तरह गोपियों एवं देवताओं की रक्षा भगवान कृष्ण ने की थी, उसी तरह निर्भीक होकर सभी को हमारी बहनों व अच्छे लोगों का बचाव करने की जरूरत है. सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है. सभी समुदायों के लोग एक साथ बैठ कर गीतों का आनंद लेते हैं.
भोजपुरी गायिका देवी ने जैसे ही ‘दुअरा पर खड़ा बा पुजरिया, केवड़िया खोलीं ए मईया’ भक्तिगीत पर श्रोता झूमने लगे. पूरी रात अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन सिंह यादव ने की, जबकि संचालन लालबाबू सिंह यादव ने किया. अरविंद कुमार व शिवपूजन सहाय, अखलाक अहमद, रामविलास यादव, अशोक सिंह, संजीत कुमार, सुरेंद्र सिंह, बीडीओ वेदप्रकाश, प्रमोद सिंह, सुरेश सिंह, मिथलेश सिंह, अखिलेश सिंह, गिरिजा सिंह, संजीत कुमार आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version