स्वतंत्रता सेनानी राजा नारायण की लगेगी प्रतिमा

मंच पर मौजूद अितथि. पुण्यतििथ पर आयोजित हुए कार्यक्रम औंरगाबाद नगर : शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी राजा नारायण सिंह की पुण्यतिथि शहर के रमेश चौक स्थित स्टेट बैंक के समीप पार्क में की मनायी गयी. अतिथियों ने प्रतिमा लगाने के लिये शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम में पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, अधिवक्ता परशुराम सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:23 AM

मंच पर मौजूद अितथि.

पुण्यतििथ पर आयोजित हुए कार्यक्रम
औंरगाबाद नगर : शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी राजा नारायण सिंह की पुण्यतिथि शहर के रमेश चौक स्थित स्टेट बैंक के समीप पार्क में की मनायी गयी. अतिथियों ने प्रतिमा लगाने के लिये शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम में पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, अधिवक्ता परशुराम सिंह, नृपेश्वर सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, उज्जवल कुमार सिंह, अनिल सिंह, पप्पू ज्वाला सिंह, रामजी सिंह, स्टेट बैंक के एजीएम मिथिलेश कुमार सिंह, सुखदेव कुमार सिंह, हरषू सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए.
वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में राजा नारायण सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. 1770 से लेकर 1882 तक राजा नारायण सिंह ने न केवल राजनीतिक चेतना बल्कि देश प्रेम और जन सरोकारों से प्रेरित हेाकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी. जन विकास परिषद ने राजानारायण सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए शिलान्यास किया.

Next Article

Exit mobile version