नमक खरीदने को टूट पड़े लाेग

बंद होने की चर्चा के बाद 100 रुपये किलो बिका टिकरी, शाहपुर, विराटपुर में उमड़े लोग औरंगाबाद सदर : नमक बंद होने की अफवाह से बाजार में नमक का मूल्य बढ़ गया. शनिवार को बाजार में गहमागहमी रही़ नमक खत्म होने की अफवाह शुक्रवार की रात महानगरों व बड़े शहरों से होते हुए औरंगाबाद शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 6:25 AM

बंद होने की चर्चा के बाद 100 रुपये किलो बिका

टिकरी, शाहपुर, विराटपुर में उमड़े लोग
औरंगाबाद सदर : नमक बंद होने की अफवाह से बाजार में नमक का मूल्य बढ़ गया. शनिवार को बाजार में गहमागहमी रही़ नमक खत्म होने की अफवाह शुक्रवार की रात महानगरों व बड़े शहरों से होते हुए औरंगाबाद शहर पहुंची़ इसके बाद लोग नमक की खरीदारी करने बाजार पहुंच गये. नमक के खुदरा विक्रेताओं ने इसका खूब लाभ उठाया़ 10 और 20 रुपये के नमक को 100 रुपये में बेचा गया़ उपभोक्ता उमेश कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, संकेत सिंह, भोलू ने बताया कि बड़े नोटों के बंद होने के बाद ऐसा सुनने को मिल रहा है कि नमक की बिक्री भी बंद होने वाली है. ऐसे में खाने का स्वाद न बिगड़ जाये,
इसलिये जितना संभव हो रहा है नमक ले रहे है. शहर के टिकरी मुहल्ला, शाहपुर, विराटपुर, नावाडीह, जामा मसजिद आदि इलाके के लोग इस अफवाह पर ज्यादा यकीन करते दिखे. नमक के थोक विक्रेता द्वारिका प्रसाद ने बताया कि नमक के बंद होने की अफवाह बिल्कुल गलत है. लोगों को लाख समझाने के बाद भी वे बोरे के बोरे नमक खरीद रहे हैं. पहले जहां 15 से 20 बोरी नमक प्रत्येक बिकते थे, आज 60 से ज्यादा बोरे नमक बिके हैं. उन्होंने कहा कि नमक की कोई कमी नहीं है़
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नमक बंद होने की सूचना गलत है . बाजार में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है. लोग ऐसे अफवाह में न पड़े. ऊंचे मूल्य पर नमक खरीदने वाले लोग अफवाह के चक्कर में आकर ऐसा कर रहे हैं. ऐसी कहीं से भी सूचना नहीं मिली है कि देश में नमक की किल्लत या बंद होने वाली है.
आलोक कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,औरंगाबाद

Next Article

Exit mobile version