26 करोड़ बदले पांच करोड़ जमा
परेशानी. 500 व 1000 के नोट बदलने में लोगों के छूट रहे पसीने सुबह आठ से रात आठ बजे तक बैंकों में हो रहा कामकाज बैंक खुलने से पहले ही लग जाती हैं लंबी लाइनें औरंगाबाद नगर : बैंको में पैसे को एक्सचेंज कराने व खाते मे पैसा जमा करने को लेकर लोगों की भीड […]
परेशानी. 500 व 1000 के नोट बदलने में लोगों के छूट रहे पसीने
सुबह आठ से रात आठ बजे तक बैंकों में हो रहा कामकाज
बैंक खुलने से पहले ही लग जाती हैं लंबी लाइनें
औरंगाबाद नगर : बैंको में पैसे को एक्सचेंज कराने व खाते मे पैसा जमा करने को लेकर लोगों की भीड बैंकों में उमड रही है. बैंक खुलने से पहले ही लोग हजार व पांच सौ के नोट लेकर लाइन में खड़े हो जा रहे है़ं बैंक खुलते ही धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है़ अब तक 25 करोड रुपये का एक्सचेंज हो चुके हैं. जबकि पांच करोड़ से भी अधिक रुपये खातों में जमा कराये गये हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय के सभी बैंकों में शाम छह बजे तक लोगों की लंबी कतारेें लगी रहीं. बैंक अधिकारी पैसे को बदलने में जुटे रहे. जिला अग्रणी बैंक के सीनियर बैंक पदाधिकारी डॉ सारंगधर सिंह ने बताया कि दस नवंबर को नौ करोड,
11 नवंबर को 12 करोड व 12 को अब तक पांच करोड़ रुपये का एक्सचेंज हो चुका है.
जबकि पांच करोड से अधिक रुपये खाते में जमा हुए हैं. ग्राहकों को कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों में अलग से काउंटर बनाये गये हैं. बैंक सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक चल रहा है. बैंक कर्मी देर रात तक काम कर रहे हैं. बैंकों के अलावा एटीएम पर भी लोगों की भीड़ लगी रही़ हालांकि शहर के कई एटीएम के शटर बंद रहे. सबसे अधिक परेशानी शादी-विवाह करने वालों को हुई़ शादी का मुहूर्त 16 नवंबर से शुरू हो रहा है.
साथ ही साथ शादी की तिथि वर-वधु पक्ष द्वारा पहले से ही निर्धारित किया गया था, जिसको लेकर शादी विवाह में पैसे की आवश्यकता को देखते हुए पहले ही लोग बैंकों से पैसे की निकासी कर लिये थे, लेकिन पांच सौ व हजार के नोट बंद हो जाने के बाद काफी परेशानी हो रही है. इस स्थिति में क्या करें लोगों को समझ में नहीं आ रहा है.